boltBREAKING NEWS

 पारीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ो का विवाह करने का लिया लक्ष्य

 पारीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ो का विवाह करने का लिया लक्ष्य

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज का दसवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 14 फरवरी बसन्त पंचमी को सिंगोली श्याम में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु रविवार को सिंगोली स्थित पारीक समाज की धर्मशाला में समिति अध्यक्ष शिवनारायण जोशी की अध्यक्षता, राम सिंह जोशी होंडा के मुख्य आतिथ्य, ओम प्रकाश पारीक बोरडा के विशिष्ट आतिथ्य में की गई। बैठक की शुरुआत महर्षि पराशर की तस्वीर की पूजा करके किया गया। बैठक में समिति कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पारीक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद जोड़ो के लिए सम्पर्क के लिए विभिन्न समितियों का गठन क्षेत्रवार किया गया ओर सम्मेलन में 51 जोड़ो का विवाह करने का लक्ष्य लिया गया। इसके साथ ही अर्थ संग्रह, के लिए भी कमेटी का गठन किया गया व जिम्मेदारी दी गई। भवानीशंकर पारीक ने बताया की कमेटी सदस्यों द्वारा 15 जोड़ो से सम्पर्क किया गया जिन्होंने सम्मेलन में विवाह के लिए सहमति प्रदान की। प्रवक्ता जसवंत पारीक ने बताया कि इस दौरान अरविंद पारीक चन्देरिया ने अपनी पुत्री प्रांजल की प्रथम पुण्यतिथि पर सम्मेलन हेतु 5100 रुपये की घोषणा की। बैठक में दुर्गा शंकर पारीक, बालकृष्ण पारीक, राधेश्याम पारीक, मुकेश जोशी, प्रियदर्शी पारीक, नंदलाल पारीक, अरविंद पारीक ने विचार प्रकट किए। इस दौरान दिनेश व्यास, जगदीश व्यास, मिठू लाल, गोविंद पारीक, कैलाश चन्द्र जोशी, हरि प्रसाद पारीक, सुशील जोशी, राजेन्द्र व्यास, कमलेश पारीक, मोहन पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।