भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़कियों के अपहरण और लापता होने की घटनायें थम नहीं रही है। ऐसी ही एक और घटना मांडलगढ़ थाना सर्किल से सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की नकदी, जेवरात व दस्तावेज के साथ घर से लापता हो गई। इस दौरान किशोरी के माता-पिता जिला अस्पताल में अपने भतीजे का उपचार करवा रहे थे। पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल के एक गांव के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि नौ सितंबर को उसका 5 साल का भतीजा अचानक बीमार हो गया था। वह, पत्नी सहित भतीजे को उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल ले गये। तबीयत ज्यादा खराब होने से भतीजे को डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। पीछे घर पर परिवादी की मां व तीन बच्चे थे। 11 सितंबर को दिन में दो बजे परिवादी की सौलह साल की बेटी, अपनी दादी को खेत से चारा लेने जाने की बोलकर गई, जो शाम 6-7 बजे तक नहीं लौटी। इसके बाद इस किशोरी की उसकी दादी ने खेत व गांव में संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिवादी को इसकी सूचना दी गई। परिवादी ने भी बेटी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। ऐसे में परिवादी, अपने भतीजे को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर पहुंचा। परिवादी को घर में रखी पेटी का ताला टुटा मिला। उसमें रखे 70 हजार रुपये नकद, पौन तोला सोने के टॉप्स, पाव भर चांदी के पायजे , सोने के 4 मोती व पुत्री के आधार कार्ड , स्कुल की मार्कशीट भी गायब मिली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरु कर दी।