राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)
षण गर्मी को देखते हुए प्रकृति के सूचक बेजुबान परिंदों के लिए दाना पानी की व्यवस्था हेतु सामाजिक एवं पर्यावरण हितैषी संस्थान परमार्थ सेवा संस्थान चारभुजा के कार्यकर्ताओं ने राजसमंद जिले की नवीन सर्जित ग्राम पंचायत कान्हा देव का गुढ़ा में स्थित धर्मराज देववनी, धनबल में एक दर्जन मिट्टी निर्मित पक्षियों के परिंडे, पेड़ों की शाखाओं पर बांध कर पक्षी व प्रकृति प्रेम का संदेश दिया । इस परिंडा आभियान के पवित्र कार्य को धर्मराज देववनी धनवल को विकसित करने वाले समाजसेवी एवम् पूर्व प्रधान शांति लाल कोठारी ने परमार्थ व पुण्य का कार्य बताया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं पर्यावरणविद् शिक्षक कैलाश सामोता, अध्यक्ष एडवोकेट डिंपल गुर्जर, संरक्षक लक्ष्मण गुर्जर, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, पक्षी प्रेमी शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर, गणपत लाल जाट सेमा, देवी नारायण गुर्जर, पारस जाट, कैलाश खटीक, लक्ष्मण गुर्जर ने पक्षियों हेतु पेयजल व्यवस्था करने में सहयोग प्रदान किया।