भीलवाड़ा| अल्पसंख्यक समुदाय से जीते सातों नवनिर्वाचित पार्षदों का एक समारोह में गुलनगरी के सैयद रियाजुद्दीन परिवार की ओर से सम्मान किया गया| अंसार जमातखाने में आयोजित समारोह में पार्षद उस्मान खान पठान, अजहर खान, हाजी सलीम अंसारी, इरशाद खान, वसीम शेख, फहीम फातिमा की ओर से उनके पति पूर्व पार्षद फजले रऊफ लुत्फी एवं पार्षद नाथूलाल राव का सैयद परिवार के सदस्यों ने साफा बांधकर स्वागत-सम्मान किया| इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खां पठान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय में अब लड़कों के मुकाबले लड़कियां पढ़ने लिखने में ज्यादा रूचि ले रही हैं मगर इस कौम के युवा शिक्षा के महत्व को नजरअंदाज कर रहे हैं| आज मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर युवा बेरोजगार होकर गली मोहल्लों में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं उनके हाथों में थमाए गए मोबाइल उन्हें बेरोजगार होने का एहसास नहीं होने दे रहे हैं जो हम सब के लिए चिंता का विषय है उन्होंने कहां अपने लिए नहीं तो आने वाली पीढ़ी को खुशहाल बनाने के लिए बच्चों को जरूर पढ़ाएं| अल्पसंख्यक अधिकारी पठान ने कहा कि आज सरकार यह विभाग अल्पसंख्यक वर्ग को आगे बढ़ाने और उनका उत्थान करने के लिए चला रही है इस विभाग के पास कई ऐसी योजनाएं हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है| उन्होंने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अल्पसंख्यक विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न ऋण-योजनाओं की जानकारी भी दी| समारोह को नवनिर्वाचित पार्षद नाथूलाल राव ने संबोधित करते हुए सांप्रदायिक एकता और भाईचारे को बढ़ाने की बात कही| वहीं कार्यक्रम को फजले रऊफ, पत्रकार शहजाद खान, सामाजिक कार्यकर्ता आजाद शेख, भाजपा के अल्पसंख्यक नेता हमीद शेख और पॉपुलर फ्रंट के नेता अब्दुल सलाम आदि ने भी संबोधित किया| कार्यक्रम का संचालन रज्जाक अंसारी ने किया|