उदयपुर. आयड़ मैन रोड पर स्थित आयड़ संग्रहालय के सामने एक कारखाने में आग लग गई।
बताते है कि रात करीब 11 बजे ड्रम बनाने के कारखाने में भीषण आग की सूचना मिली प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां रखे ड्रमों में विस्फोट होते रहे जिसकी आवाज आसपास के कॉलोनियों तक पहुंची और कुछ ही समय में लोग घरों से बाहर निकल गए और वहां मौके पर जमा हो गए। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर नियंत्रण पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के पास जांच करते हुए पूछताछ भी की।