boltBREAKING NEWS

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों का किया सम्मान 

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों का किया सम्मान 

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर भाजपा द्वारा पुर में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संतो का एवं वाल्मीकि समाज के सैकड़ो व्यक्तियों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन भाजपा सांसद सुभाष बाहेडिय़ा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में किया गया। संतो द्वारा एवं वाल्मीकि समाज द्वारा इस स्वागत अभिनंदन से अभिभूत होकर सभी ने आशीर्वाद दिया।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन को लेकर जिला कार्यालय में अनूठा प्रयोग कर मोदी की प्रतिकृति तस्वीर रखकर पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना कर विधि विधान से आहुति देकर हवन पूजन सांसद बाहेडिय़ा, संभाग सह प्रभारी अंतर सिंह भडाना, जिला अध्यक्ष मेवाड़ा, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, विधायक विठ्ठलल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, विधानसभा प्रभारी अनिल जैन के सानिध्य में भक्ति भाव के साथ नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के नारे लगाते हुए किया गया।
इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, ज्योति आशीर्वाद, डॉक्टर राजा साध वैष्णव, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मंत्री शोभिका जागेटिया, प्रतिभा माली, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।