मंगरोप(मुकेश खटीक)गांव के कई मोहल्लो में पुराने और जर्जर मकान उजाड़ अवस्था में पड़े हुए है।कई मकान मालिक अन्यत्र जाकर बस गए है और कई यही आसपास ही नये मकान बनाकर उसमे रहते है लेकिन अपने पुराने पुश्तेनी घरों की मरम्मत करवाना तो दूर की बात उसके टूटे हुए दरवाजे को भी दुरुस्त नहीं करवाते है जिनमे जहरीले जीव जन्तु तो पनप ही रहे है लेकिन उनमे सूअर भी अपना आशियाना बना लेते है जहाँ आए दिन कोई ना कोई सूअर मर जाता है जिसे पंचायत ठेकेदार द्वारा समय पर नहीं उठाया जाता है जिसकी दुर्गन्ध से मौहल्ले वालों का जीना दुभर हो रहा है।लोकेश खटीक ने बताया की पिछले 1 सप्ताह पूर्व खटीक मौहल्ले में एक पुराने जर्जर मकान में तीन चार सूअर मरे पड़े थे जिसकी सुचना पंचायत प्रशासन एवं ठेकाकर्मी को दी थी लेकिन अब तक मृत जानवरों को वहा से नहीं हटाया गया है जिससे मौहल्ले में भयंकर दुर्गन्ध फैली हुई है घर से बाहर निकलना तो दूर की बात खाना पीना तक दुभर हो रहा है।गांव के हर मौहल्ले में कई मकान उजाड़ पड़े हुए है जिनके मालिक ध्यान नहीं देते है जिसका खामियाजा अन्य ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने मांग की है की पंचायत प्रशासन द्वारा ऐसे उजाड़ पड़े प्लाट और मकानों के मालिकों को नोटिस जारी करके सफाई करवाऐ ताकि ग्रामीणों को इन समस्याओं से निजात मिल सके।ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में भी कई बार ग्राम विकास अधिकारी को इस समस्या से अवगत करवाया गया था और उनके द्वारा आश्वासन भी मिला था की खाली प्लाट और मकान मालिकों को नोटिस जारी करके प्लाट पर चार दीवारी और मकान पर दरवाजे लगाने की सुचना देंगे।लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी यथा स्थिति बनी हुई है।