भीलवाड़ा हलचल। निरंकारी भक्तों ने रविवार को अपने सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज की जन्म जयंती को निरंकारी चौक में सफाई व पौधारोपण कर मनाया
स्थानीय जोन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से दिल्ली मंडल चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज भदाली खेड़ा के पास निरंकारी चौक पर सफाई के साथ ही पौधारोपण कर किया जिसमें दिल्ली मंडल के राजस्थान के भवन निर्माण प्रभारी श्याम सुंदर छाबड़ा जोन प्रभारी जगपाल सिंह क्षेत्रीय संचालक संत हरिचरण के सानिध्य में पौधारोपण किया गया तथा पौधों की देखभाल करने के लिए जिम्मेदारी दी गई जिसमें चैरिटेबल फाउंडेशन, व सेवादल, साध संगत, के सदस्य उपस्थित रहे
मिडिया सहयोगी लादू लाल ने बताया कि मिशन से जुड़े ऋदालूओ को फलदार व छायादार के 25 से अधिक पौधे वितरित कर अपने घरों के आस पास 22 फरवरी को लगाने तथा पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दि गई वहीं निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज का संदेश देते हुए कहा कि स्वछता बहारी हो या आंतरिक दोनों ही जरूरी है निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ब्रह्मज्ञान द्वारा आंतरिक विकारों को प्रदूषण दूर कर रहे हैं वहीं पौधा रोपण अभियान चलाकर बहारी प्रदूषण बचा रहे इस मौके पर दिनेश कुमार भूषण, भेरूलाल रेवल, राजेंद्र कुमार वर्मा मैं मिशन से जुड़े श्रद्धालु उपस्थित थे 23 फरवरी को निरंकारी सत्संग भवन सिंधूनगर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें मिशन से जुड़े ऋदालू रक्तदान कर अपने अपने सतगुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेगे