आरसीएम द्वारा 5000 पौधों के सघन वन के पौधरोपण का शुभारंभ

आरसीएम द्वारा 5000 पौधों के सघन वन के पौधरोपण का शुभारंभ

भीलवाड़ा(हलचल)स्थानीय आरसीएम उद्योग समूह द्वारा तृतीय सघन वन के पौधारोपण का शुभारंभ भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

जिला कलेक्टर ने गुलर का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा महामंडलेश्वर श्री हंसराम उदासीन महाराज ने पीपल का पौधा लगाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीको उप महाप्रबंधक पी आर मीणा ने बरगद का पौधा लगाया । हमीरगढ़ एसडीएम अंशुल आमेरिया ने सेमल का पौधा लगाया। कार्यक्रम में सघन वन की जानकारी देते हुए आरसीएम चेयरमैन तिलोक चन्द छाबड़ा ने बताया कि आरसीएम समूह द्वारा 2019 से प्रतिवर्ष सघन वन लगाया जा रहा है जिसमें मियावाकी पद्धति से पौधे लगाए जाते हैं। प्रथम सघन वन 13 जुलाई 2019 को लगाया गया था जिसमें 61 प्रजाति के 1021 पौधे लगाए गए थे, दूसरा सघन वन 14 जून 2020 को लगाया गया था जिसमें 50 प्रजाति के 3500 पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष लगभग 50 प्रजाति के 5000 पौधे लगाए जाएंगे। विशिष्ट अतिथि पी. आर. मीणा ने बताया कि आरसीएम द्वारा की गई यह पहल रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभकारी व अनुकरणीय है । इससे क्षेत्र में हरियाली के साथ ही वातावरण शुद्ध बन रहा है।

कार्यक्रम में पधारे पूज्य संत महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को स्वयं 5 पौधे लगाने चाहिए एवं अपने परिचितों से 10 पौधे लगवाने चाहिए।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोरोना काल ने हमें समझा दिया है कि हमें ऑक्सीजन पेड़ों से लेनी है या सिलेंडर और मशीन आदि से । अतः हमें अपने जीवन में अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए एवं उन्हें पोषित कर पेड़ बनाने चाहिए।

अपना संस्थान के सचिव विनोद मेलाना ने राजस्थान में सराही जा रही इस सघन वन पद्धति के बारे में जानकारी प्रदान की। आरसीएम ग्रुप के प्रकाश चंद छाबड़ा ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में हमीरगढ़ एसडीएम अंशुल आमेरिया, तहसीलदार ललित कुमार पुरोहित, नायब तहसीलदार शंकर लाल शर्मा, पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड, विवेकानंद केंद्र राजस्थान प्रांत प्रमुख भगवान सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र जाजू, विभाग संघचालक चांदमल सोमाणी, पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, सुनील चौधरी, जलधारा संस्थान के महेश नवहाल, ग्रोथ सेंटर उद्योग संगठन के सचिव राम प्रकाश काबरा, समाजसेवी भूपेंद्र मोगरा आदि गणमान्य लोगों के साथ कई उद्यमियों ने कार्यक्रम में पौधे लगाकर अपनी सहभागिता प्रदान की।

Read MoreRead Less
Next Story