आकोला (रमेश चंद्र डाड) खेल खेलने से जीवन में अनुशासन की भावना का विकास होता है। खेल समानता और सामाजिक एकता में सहायक होते है।
यह विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी में आयोजित त्रिदिवसीय 67वीं मांडलगढ़/बिजोलिया ब्लॉक स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाप्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने प्रकट किए। समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश भट्ट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकेश धाकड़, धाकड़खेडी सरपंच राधा बाई , प्रभुलाल सालवी,जितेंद्र साहू रहे। समारोह में मांगी लाल धाकड़, अर्जुन सिंह पुरावत ,अर्जुन धाकड़, प्रह्लाद सेन, लोकेश वैष्णव , अनिल यादव, शंकर सिंह पुरावत, राहुल धाकड़, अशोक धाकड़, भीम सिंह कानावत , शंभू लाल वर्मा, श्याम लाल , प्यार चंद्र, मोहन लाल सहित ग्रामीण मोजूद रहे।
प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खाती व शारीरिक शिक्षक गोविंद राम धाकड़ ने बताया कि त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में 17वर्ष में 16 और 19 वर्ष आयुवर्ग में 12 टीमों के 300 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। 19 वर्ष आयुवर्ग में बिजोलिया की टीम ने खटवाड़ा की टीम को पराजित किया। 17 वर्ष आयुवर्ग में बिजोलिया ने मांडलगढ़ को हराकर खिताब जीता। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के समस्त खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में देबी लाल खटीक, हरि लाल जाट,हमीर लाल जाट आदि का सहयोग रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने किया था।