boltBREAKING NEWS

जिला साहित्यकार परिषद की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

जिला साहित्यकार परिषद की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

भीलवाड़ा। जिला साहित्यकार परिषद् द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी स्थानीय सिंधुनगर स्थित हेमू कालानी शिक्षण संस्था भवन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम मेठानी ने की एवं संचालन महेन्द्र शर्मा ने किया।
गोष्ठी सरस्वती वंदना से आरंभ हुई। गोष्ठी का शुभारंभ रतन कुमार चटुल ने करते हुए अपनी राजस्थानी रचना च्आओ मीठी बात करां, प्रस्तुत की। रविन्द्र कुमार ने पर्यावरण पर तो ओम उज्ज्वल ने बेटियों की हत्या एवं दुष्कर्म पर मार्मिक रचना प्रस्तुत की। लाजवन्ती शर्मा ने वो बुलाते नहीं घर हमें तो कभी, देवीलाल दुलारा ने सच में सच्चाई होती तो झूठ इतना होता नहीं, बंसीलाल पारस ने अपने हुए पराये, जायें तो कहाँ जायें, बृजसुंदर सोनी ने शोहरत में मेरी पहले खूबियां फिर कमियां ढूंढना, महेन्द्र शर्मा ने टूट रही है मर्यादायें, दयाराम मेठानी ने हां सनातन पर सियासत देखली, लोभ लालच की इबादत देखली, सुनाकर वाहवाही लूटी।
गोष्ठी में योगेन्द्र कुमार सक्सेना, हीरो वाधवानी, रामविलास नागर, प्रेम सोनी, श्याम सुंदर तिवारी, जयप्रकाश भाटिया, नरेन्द्र वर्मा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।