दुकानें बंद कराने पहुंचा पुलिस प्रशासन

दुकानें बंद कराने पहुंचा पुलिस प्रशासन
X

मांडल (चंद्रशेखर तिवाड़ी)। शाम पांच बजते ही तहसीलदार अजीतसिंह व उपनिरीक्षक अयूब मोहम्मद जाब्ते के साथ कस्बे के बाजारों में पहुंचे और व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की तो बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कस्बे के मुख्य बाजार की दुकानें प्रशासन के आने से पहले ही बंद कर दी गई थी।
प्रशासन की आंखों में झोंकी धूल
एक तरफ प्रशासन आमजन से अपील कर रहा था कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर जनजीवन को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें वहीं कुछ दुकानदार दुकानों के शटर डाउन कर ग्राहकों को सामान देते नजर आए। कुछ दुकानदार अधिकारियों के बाजार से जाते ही दुकानों में बिना मास्क ही ग्राहकों को सामान बेचते दिखाई दिए।

Next Story