boltBREAKING NEWS

20 हजार की रिश्वत लेते थानाधिकारी गिरफ्तार

20 हजार की रिश्वत लेते थानाधिकारी गिरफ्तार

भरतपुर जिले के नदबई लखनपुर थाने में एसीबी ने कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। करवाई दौरान एसीबी की टीम ने थाना प्रभारी से 20000 रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली। लखनपुर थाना प्रभारी ने धोखाधड़ी के परिवाद पर कार्रवाई करने व राशि दिलाने के एवज में 25000 रुपए की मांग की। बाद में 20000 रुपए में समझौता हुआ।

मामले को लेकर गांव में निवासी देवेंद्र सिंह ने एसीबी विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई। धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन में मामला साबित होने पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए लखनपुर थाना प्रभारी को 20000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम द्वारा लखनपुर थाना प्रभारी के घर अलग-अलग ठिकानों पर भी जांच की जाने की सूचना मिल रही है।

 गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ही कोतवाली थाना के कॉन्स्टेबल रामराज बैरवा को करौली की एसीबी टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पर जुआ सट्टा के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को बिना कार्रवाई के छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था।