26 जनवरी को ऐतिहासिक लाल किला पर हुए उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जोर पकड़ रही है। अब इसी कडी में दिल्ली पुलिस ने हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। हिंसा की वीडियो को स्कैन कर लोगों की तस्वीरें ली जा रही हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, हिंसा एवं अराजकता के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।