राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस ने राजनगर थाने में आमजन से मुलाकात की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव लेकर नोट भी किए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुख्ता तौर पर कार्य किया जा रहा है। एलओ सोनाली शर्मा एसआई ने बताया कि जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस शुक्रवार 17 नवंबर को नाथद्वारा पुलिस थाने एवं 18 नवंबर शनिवार को केलवाड़ा पुलिस थाने में जनसुनवाई करेंगी।