boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, काटे चालान

पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, काटे चालान

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)। हमीरगढ़ कस्बे मे  12 जनवरी बुधुवार को कोरोना सक्रमण से सावधानी बरतने के लिए कस्बे मे मुख्य मार्गो पर प्रशासन द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानराम ने बताया की राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कस्बे के बाज़ारो मे प्रशासन द्वारा लोगो को सावधान करने के लिए प्रशासन द्वारा फ्लेग मार्च व रूट मार्च निकाला गया वही लोगों से कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील की। रात्रि 8 बजे तक दुकाने बंद करने की चेतावनी दी। कोरोना संक्रमण से सावधान रहने के लिए भी अपील की गई और और वैक्सीनेशन करने के लिए भी कहा गया। व्यापारियों को भी मास्क लगाने व बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामग्री नहीं देने की अपील की। अनावश्यक बाज़ारो मे ना निकलें तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है कोरोना व ओमीक्रॉन से बच कर रहे,अपनी हिफाजत करें, अपने परिवार को सुरक्षित रखें, मास्क नहीं लगाने वाले से जुर्माना वसूला जायेगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लेग मार्च हमीरगढ़ कस्बे के कवि नगर से शुरू किया गया बस स्टेण्ड, होली चौक, नया बाजार, नई आबादी, घाटी मौहल्ला से निकलकर पुनः कवि नगर पंहुचा इस दौरान हमीरगढ़ थाने के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे फ्लेग मार्च के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क लगाने की अपील की जा रही थी, सेनेटाइज करने व दो गज दुरी बनाये रखने की अपील की जा रही थी व 8 बजे तक अपनी अपनी दुकाने बंद करने की अपील की।