भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। दो दिन के इंतजार के बाद शाहरूख खान की फिल्म पठान भीलवाड़ा में आईनोक्स के बड़े पर्दे पर रिलीज होगी लेकिन इससे पहले ही विवाद को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में आज पुलिसकर्मी तैनात कर दिये। कुछ संगठनों ने इस फिल्म को रिलीज नहीं करने की पहले ही सिनेमा मालिकों से मांग कर चुके है।
उल्लेखनीय है कि शाहरूख खान की पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। भीलवाड़ा में सिटी सेन्टर स्थित आइनोक्स में इस फिल्म को रिलीज करने की संभावना के चलते आज वहां दो दर्जन पुलिसकर्मी तैनात कर दिये है ताकि किसी भी विरोध या प्रदर्शनकारी से निपटा जा सके। इस फिल्म को लेकर प्रदर्शन के दौर कई जगह जारी है। कई जगह थियेटरों के बाहर प्रदर्शन किया गया है और भीलवाड़ा में हिंदू संगठनों ने इस फिल्म का विरोध करते हुए सिनेमा संचालकों को फिल्म प्रदर्शित नहीं करने को लेकर ज्ञापन भी दिया है और चेतावनी दी कि अगर फिल्म चलती है तो वे इसका विरोध करेंगे और फिल्म को नहीं चलने देंगे।