भीलवाड़ा( हलचल) सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को माहौल गरमाया रहेगा, राजनीतिक तरकश से एक दूसरे पर तीखे बाणों का प्रयोग होगा।
सहाड़ा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव काफी हॉट हो चुके हैं और आज कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन,भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल चुनाव प्रचार के दौरान अपने-अपने तरकश से तीखे तीर चलाएंगे, यह तीर किसे भेद पाते हैं यह तो चुनाव परिणामों के साथ ही साफ हो पाएगा, लेकिन आज राजनीतिक गर्माहट से गंगापुर गर्म रहने वाला है ,इस बीच यह चर्चा भी सामने आई है कि लादू लाल पीतलियां का आज फिर कोई नया रूप देखने को मिल सकता है!