उदयपुर, डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के तत्वावधान में राजपेक्स 2023 के अंतर्गत राजस्थान डाक परिमंडल के दक्षिणी क्षेत्र अजमेर में पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर के आतिथ्य में तीन विशेष आवरणों का विमोचन किया गया।
ये तीनों विशेष आवरण उदयपुर जिले से संबंधित तीन जनजातिय उत्पादों हर्बल गुलाल, एलोवेरा जेल तथा आंवला कैंडी पर जारी किए गए हैं।