भीलवाड़ा हलचल। प्रांतीय रैदास(अहिरवार/ऐरवाल) महासभा राजस्थान के तत्वावधान में 28 फरवरी को त्रिवेणी धाम में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसके पोस्टर का विमोचन समाज के कई सदस्यों को पोस्टर भेंट करके किया गया।अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने सम्पूर्ण समाज को मानवता का संदेश देते हुए रक्तदान के लिए आग्रह किया।उपाध्यक्ष राजू वर्मा ने रक्तदान शिविर का पोस्टर बांटते हुए बताया कि समाज के हर उस सदस्य को रक्तदान करना चाहिए जो समाज में निवास करता है।
मीडिया प्रभारी डॉ रामस्वरूप अहीरवाल ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति जिसका वजन 50 किग्रा से अधिक है वो एक वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के बाद स्वास्थ्य में सुधार आता है, किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है। अतः एक वयस्क सामाजिक प्राणी को रक्तदान करना चाहिए।