भीलवाड़ा(हलचल)भीलवाडा से कोटडी रोड पर कोदूकोटा ग्राम में रोड के बीचो बीच खड़ा होने से ग्रामवासी और रोड से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानियां उठानी ओढ़ रही हैं। अमावस और पूर्णिमा को सुबह से शाम तक गाड़ियों का काफिला निकलता है कोटड़ी श्याम के दरबार में जाने वाले दुपहिया सवार इस खड्डे की वजह से यहां गिर जाते हैं।
कोटा के गणेश खटीकने प्रशासन से मांग की है कि गड्ढे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए ,