boltBREAKING NEWS

24 सितंबर को दिल्ली पहुंचेगी प्रजापत समाज की पदयात्रा

24 सितंबर को दिल्ली पहुंचेगी प्रजापत समाज की पदयात्रा

भीलवाड़ा। प्रजापत की समाज की प्रमुख मांगों को लेकर कुछ युवा दिल्ली तक पदयात्रा कर रहे हैं। यात्रा के बहरोड पहुंचने पर समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इन मांगों में श्रीयादे मां बोर्ड की स्थाना, हर जिला मुख्यालय पर स्टूडेंट के लिए छात्रावास व मिट्टी के बर्तन के उपकरण और व्यापार के लिए बैंक की योजनाएं बनाना प्रमुख है। प्रकाश प्रजापत ने बताया कि एक सितंबर को उन्होंने यात्रा आरंभ की, पहले जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलने की मीटिंग तय होने के बाद भी वे ना तो हमसे मिले और ना ही हमसे बात की। उन्होंने बताया कि वे गहलोत को एक मटकी व प्रजापत समाज की मांगों का एक पत्र सौंपने वाले थे, लेकिन सीएम हमसे नहीं मिले। उन्होंने बताया कि लगभग 24 सितंबर तक वे दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें हमारे साथ लाई गई एक मटकी भेंट करेंगे। 
मेवाड़ मठेड़ा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान के दीपक प्रजापत ने बताया कि दिल्ली तक निकाली जा रही पदयात्रा के संबंध में विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी एक पत्र लिखकर बताया कि वे श्रीयादें मां के चित्र वाली एक मटकी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करना चाहते हैं, इसके लिए विधायक अवस्थी से मांग की है कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय दिलाया जाए। इसके जवाब में अवस्थी ने अपने लेटर पेड पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन पदयात्रियों से मिलने का समय देने का अनुरोध किया है।