भीलवाड़ा। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवी बीज (दूज) के अवसर पर आराध्य देव बाबा रामदेव महाराज के पालड़ी रोड़, सुभाष नगर स्थित देवालय (मंदिर) पर भजन संध्या व शोभा यात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर आर के कालोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए बाबा के दरबार पर पहूची, तत्पश्चात् बाबा की पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।