आसींद/ शिवराज शर्मा आसींद उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारी शुरू हो गई पीटी परेड की तैयारी रिकॉर्ड ठंड के बावजूद पूरे जोश के साथ चल रही है गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए स्थानीय विद्यालय पर तैयारी चल रही है
रिपब्लिक डे पीटी परेड देखने के लिए दर्शकों की काफी संख्या जुटती है आसींद उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च सभी विद्यालय एक मंच पर गणतंत्र दिवस मनाएगी
सभी राजकीय व अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमो प्रस्तुति देंगे
मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहिल शारीरिक शिक्षक भैरू लाल रेगर कमालूद्दीन रंगरेज संजय कुमार व्यास ,गोपाल लाल जोशी, महावीर जाट, मीना पिलानिया, सीमा भाम्बी,सोहनलाल बलाई आदि स्टॉप उपस्थित थे