उदयपुर । शहर के विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय के चित्रकला विभाग की ओर से बसन्तोत्सव की तैयारियां शुरू की दी गई है। चित्रकला विभाग की प्राध्यापिका नीलोफर मुनीर ने बताया कि बसन्तोत्सव के अवसर पर कला सृजन विद्यार्थियों की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों ने पत्थर एवं अनुपयोगी वस्तुओं पर पीला रंग कर उन्हें आकर्षक बनाया है।