boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

योगी व मोदी की आम सभाओ को लेकर तैयारियां जोरों पर

योगी व मोदी की आम सभाओ को लेकर तैयारियां जोरों पर

भीलवाड़ा। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 21 व 22 को भीलवाड़ा जिले में होंगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि भाजपा में स्टार प्रचारक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी कि सभा स्थल मेवाड़ के आराध्य देव कोटड़ी चारभुजा में सवाईपुर रोड स्थित गौशाला के पास विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे आमसभा को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मोदी की आम सभा को लेकर एसपीजी कि कई टीमे भीलवाड़ा आ चुकी हैं। सभा स्थल पर 10- 12 जेसीबी लगाकर सफाई की गई एवं मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, कन्हैयालाल जाट एवं सभी समाज के वरिष्ठ जन आदि ने भूमि पूजन कर सभा की तैयारीया शुरू की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो आमसभाएं मैं पहली 21 को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यालय के पास प्रस्तावित प्राइवेट बस स्टैंड पर होगी इसको लेकर भाजपा जिला संगठन द्वारा तैयारीया जोरों से शुरू कर दि है।
योगी की सभा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय पर हुई जिसमें सभा में अधिक से अधिक महिलाओं सम्मिलित होगी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत  मेवाड़ा कि अध्यक्षता राकेश पाठक के मुख्य आतिथ्य में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू  पालीवाल के नेतृत्व मे तैयारी बैठक हुई आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में महिलाए है इसके लिए जिम्मेदारियां दी गई 
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इसमें महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल मीनाक्षी नाथ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा सुलक्षणा शर्मा अनुराधा कंवर इंदु बंसल संतरा जी सोनी उषा शर्मा रोमा लखवानी मधु शर्मा रेखा कंवर संपत्ति आशा पूजा सावित्री शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित।