भीलवाड़ा (हलचल) चित्रकूट धाम में 20 सितंबर से होने वाली मानस मर्मज्ञ कथावाचक प्रेम भूषण महाराज राम कथा की तैयारियों को लेकर आज संकट मोचन हनुमान मंदिर में बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबू गिरी महाराज के सानिध्य में राम कथा की तैयारियों की बैठक हाथी भाटा आश्रम के महंत संत राम महाराज ने 20 सितंबर से होने वाली रामकथा की तैयारी की जानकारी दी इस मौके पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
रामकथा आयोजन समिति के संरक्षक उद्योगपति रमेश अग्रवाल( गोमोर वाले )कैलाश प्रह्लादका सुशील कंदोई ,रमेश बांगड़ व दिलीप गोयल को बनाया गया। जबकि समिति के अध्यक्ष का कार्य गजानंद बजाज को सौपा गया, जबकि विभिन्न समिति का गठन बाद में किया जाएगा बैठक में पंडित अशोक व्यास पीयूष डाड, मधु जाजू ,मंजू पोखरना, कन्हैयालाल स्वर्णकार आदि भक्तगण मौजूद थे।