प्रधानमंत्री 95 मिनट रहेंगे देव दरबार में, 11.25 पर पहुंचेंगे मालासेरी

प्रधानमंत्री 95 मिनट रहेंगे देव दरबार में, 11.25 पर पहुंचेंगे मालासेरी

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल) देवनारायण भगवान के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 95 मिनट का मालासेरी में ठहराव होगा। इस दौरान वे भगवान के दर्शन कर सभा को सम्बोधित करेंगे। डिप्टी सेक्रेट्री बी.के.रॉय द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार प्रधानमंत्री 28 जनवरी को 9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उदयपुर के लिए रवाना होंगे, 10.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। 10:35 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मालासेरी डूंगरी के लिए रवाना होकर 11.25 बजे पहुंचेंगे। 11.30 बजे देवनारायण भगवान की 1111वीं महोत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 45 मिनट तक रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान के 1111वें जन्मोत्सव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को   गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान के 1111वें जन्मोत्सव  को संबोधित करेंगे।

एक बजे हेलीपेड से उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। 1.50 बजे मोदी का हेलीकॉप्टर उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगा जहां से 5 मिनट बाद विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। 3 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली पहुंच जायेंगे। 

Read MoreRead Less
Next Story