boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की राशि लौटाने की कार्यवाही जारी अब तक 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज

आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की राशि लौटाने की कार्यवाही जारी अब तक 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज

उदयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत स्थापित उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस विभाग द्वारा जब्त 50 हजार से अधिक व 10 लाख से कम की राशि रिलीज करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर द्वारा जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रभारी कार्यवाही की जा रही है। इस कमेटी द्वारा उदयपुर जिले में 14 नवंबर 2023 तक कुल जब्त राशि 15,70,730 रुपये में से विस्तृत साक्ष्य एवं दस्तावजों के आधार पर अभी तक राशि 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज की गई है। कमेटी में प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (संयोजक), जिला परिषद्, उदयपुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उदयपुर एवं जिला कोषाधिकारी, उदयपुर सदस्य नियुक्त है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहने या समस्या होने पर रिलीज कमेटी की संयोजक जिला परिषद् सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ से सम्पर्क दूरभाष संख्या 9414033122 पर सम्पर्क किया जा सकता है।