उदयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत स्थापित उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस विभाग द्वारा जब्त 50 हजार से अधिक व 10 लाख से कम की राशि रिलीज करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर द्वारा जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा प्रभारी कार्यवाही की जा रही है। इस कमेटी द्वारा उदयपुर जिले में 14 नवंबर 2023 तक कुल जब्त राशि 15,70,730 रुपये में से विस्तृत साक्ष्य एवं दस्तावजों के आधार पर अभी तक राशि 12,79,000 रुपये की राशि रिलीज की गई है। कमेटी में प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (संयोजक), जिला परिषद्, उदयपुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उदयपुर एवं जिला कोषाधिकारी, उदयपुर सदस्य नियुक्त है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहने या समस्या होने पर रिलीज कमेटी की संयोजक जिला परिषद् सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ से सम्पर्क दूरभाष संख्या 9414033122 पर सम्पर्क किया जा सकता है।