मेंघरास। सरदार नगर में भादवी बीज के उपलक्ष में बाबा रामदेव महाराज का जुलुस एवं बेवाण गाजे-बाजे व हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकाला गया।
राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश बैरवा ने बताया कि भादवी बीज के उपलक्ष में बाबा रामदेव महाराज का हषोल्लास के साथ जुलुस निकाला गया है। जुलूस मंदिर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुवे गाँव के सार्वजनिक तालाब पर पहुंचा जहां बाबा रामदेव महाराज को स्नान करवाकर के जुलुस वापस मंदिर में पहुंचा। इस दौरान रामदेवरा नवयुवक मंडल व बैरवा समाज के सभी कार्यकर्ता एवं सभी ग्राम वासी मौजूद थे।