सलावटिया (विकास जैन) स्थानीय ग्राम के रेगर समाज द्वारा लोक देवता बाबारामदेव की शोभा यात्रा निकाली गयी। भादवी बीज के अवसर पर 20फिट के झंडे के साथ रेगर समाज द्वारा शोभा यात्रा ग्राम के बाबा रामदेव मन्दिर से शुरु हुई जो ग्राम के मुख्य मुख्य मार्ग से होते हुए पुन: मन्दिर पहुंच कर प्रसादी वितरीत की।