boltBREAKING NEWS

आकोला क्षेत्र मे मूर्ति स्थापना के साथ ही कार्यक्रम शुरू

आकोला क्षेत्र मे मूर्ति स्थापना के साथ ही कार्यक्रम शुरू

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)  आकोला व आसपास के ग्रामों में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। गणेश महोत्सव समिति के सदस्य अंकित कुमार सेन ने बताया बड़े मंदिर में गणपति की स्थापना पंडित हनुमान शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम शुरू किया दीप प्रज्वलित कर गणपति की स्थापना की गई।
इस मौके पर जमना लाल जोशी, कुंज बिहारी पाराशर, गंगाधर व्यास ,रामपाल सोनी ,भेरु लाल जाट, रामपाल डाड ,तुलसीराम तिवाड़ी,रामेश्वर लाल बांगड़ ,रमेश नुवाल ,चांदमल मल डाड, रमेश चंद्र डांड,सत्यप्रकाश कोतावत, शिवनारायणकाबरा,सत्यनारायण काबरा, आदित्य जोशी,अमन सेन,भानु पारीक, बादल सेन,अभिषेक काष्ट,दीपक उपाध्याय, दीपक सेन,गोविंद पाराशर,आयुष सोनी,हर्ष असावा,आयुष उपाध्याय,आदित्य उपाध्याय,प्रियांशु उपाध्याय,आर्यन दाधीच,आदित्य दाधीच आदि सदस्य उपस्थित थे।