भीलवाड़ा BHN. शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा के प्रोत्साहन से निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा कर 409 लोगों के सुरक्षा कवच प्रदान किया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा सर्व समाज के लिए 75वे अमृत महोत्सव पर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कैंप शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया जिसमे कोविशिल्ड 316, कोवैक्सीन 63 व कोरबोवेक्स 30 निशुल्क वेक्सीन लगाई गई।
राजकीय चिकित्सालय सांगानेरी गेट डिस्पेंसरी की टीम से डॉ.अभिनव निर्वाण, ANM प्रवीण, ए एन एम इंदिरा चंदेल तथा सत्यनारायण का विशेष सराहनीय सहयोग रहा।
सभा अध्यक्ष संजय जागेटिया एवं मंत्री राजेंद्र तोषनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी,अनिल बांगड़, केदार जागेटिया, अतुल राठी, ओम नाराणीवाल, राजेंद्र कचोलिया, सत्यनारायण मुंदडा, राधा किशन सोमानी, नंदू झवर, नवीन काकानी, फतेहलाल जेथलिया, उदय लाल समदानी,जगदीश कोगटा, मधु जाजू, सुरेश बिड़ला ने दीप प्रज्वलन कर भगवान महेश का माल्यार्पण कर कैंप का विधिवत शुभारंभ किया।
वैक्सीनेशन शिविर में सुनील बियानी, रमेश अजमेरा, सुरेश पोरवाल, मनोज नवाल,सुनीता झंवर, मधु समदानी, सुरेश माहेश्वरी, श्याम बिड़ला, कैलाश लड्डा, प्रहलाद मंडोवरा, मनोज झवर, सुशील अजमेरा, देवकरण तोतला, मनोज जागेटिया,केदार गगरानी, पीयूष डाड,सुशील मारोठिया, किशन पोरवाल, अखिलेश लाहोटी, शीतल सोडाणी, महेश जाजू, राकेश काबरा, अनिल आगीवाल, भेरूलाल सोमानी, अनिल सोमानी, कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, अशोक चेचाणी,अशोक मुरकिया,जगदीश कास्ट, ने वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया ।