भीलवाडा ।
भीलवाडा वृत्त स्तर एवं जिला-खण्ड स्तर पर जिले के विद्युत उपभोक्ता की विद्युत संबंधी शिकायतो के समाधान हेतु जनसुनवाई आयोजित की जायेंगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियंता (पवस) एस.के. उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तर पर 13 मई गुरूवार को प्रातः 11 से 2 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर भीलवाडा में जनसुनवाई आयोजित की जायेगी तथा अधिशाषी अभियंता (पवस) मांडल खण्ड स्तर पर 24 मई मंगलवार को प्रातः 11 से 2 बजे तक अधिशाषी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम मांडल कार्यालय परिसर मांडल में जनसुनवाई आयोजित की जायेगी।