बासड़ा हलचल। बासड़ा ग्राम के निकट स्थित बयान माता के मंदिर के पास रविवार को अजगर निकल आया। इससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गये।
ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे मंदिर के पास बच्चे खेल रहे थे । उन्हें अजगर नजर आया। इसके बाद लोग सकते में आ गये। लोगों ने पूर्व सरपंच उमेद सिंह राणावत व वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। बाद में टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीण जानकी लाल सोलंकी प्रकाश सेन प्रभु सोलंकी मुकेश सोलंकी विनोद सेन संजय गुर्जर बबलू सेन उर्फ माया भाई जितेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह अनिल सेन आदि मौजूद थे।