पारोली (बबलू पाराशर)। थाना क्षेत्र के माताजी का खेड़ा गांव में दिनदहाड़े चोर घर के पिछवाड़े से अंदर प्रवेश कर संदूक में रखे 15000 नगद और आभूषण चुरा ले गए।
लालाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घर पर उनका बेटा राधेश्याम कुल्फी बेचकर शाम 4 बजे घर लौटा तो मुख्य दरवाजा बंद था। दूसरे की छत से अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे। कमरे में रखे संदूक में रखे 15000 रुपए और दो जोड़ी पायजेब, चांदी के कड़ूलिया, चैन और मांदलिया गायब थे।
गौरतलब है कि एक पखवाड़े पूर्व शिक्षक भागचंद माली के घर पर भी दिनदहाड़े चोरी हुई थी लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।