कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही जम्मू और कश्मीर में करीब एक साल के बाद 22 फरवरी से रेल सेवा बहाल कर दी गयी है. सबसे पहले बनिहाल-बारामूला सेक्शन में ट्रेन की शुरुआत की गयी है. यहां रेल सेवा कोरोना महामारी के फैलने के बाद से बंद था. हालांकि राज्य में फिलहाल आंशिक रूप से रेल सेवा की शुरुआत की गयी है.
रेलवे के मुताबिक फिलहाल दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. स्टेशन सुपरिटेंडेंट अब्दुल रशेद ने कहा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे मास्क पहनना जारी रखें और सामाजिक दूरी का का पालन करें.
धीरे-धीरे बढ़ायी जाएंगी ट्रेनों की संख्या
बनिहाल-बारामूला सेक्शन में फिलहाल दो ट्रेनों की शुरुआत होने के साथ ही ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाएगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
मालूम हो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्वीट कर बताया था कि बहुत जल्द बनिहाल-बारामूला सेक्शन में रेलवे सेवा बहाल की जाएगी. गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल मार्च के बाद से ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी थी.