चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजस्थान ब्राह्मण महासभा मई तक कोई सामूहिक आयोजन नहीं करेगी।
महासभा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्रकुमार मोड ने बताया कि महासभा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चाष्टा ने प्रदेश सहित जिले में कोरेाना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महासभा के समस्त तहसील अध्यक्षों, पदाधिकारियों व सदस्यों से अपील की है कि अब से मई तक किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन नहीं करें।