भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। भीलवाड़ा-पाली मार्ग पर चलने वाली राजस्थान रोडवेज की बस में बिना टिकट सवारी एवं लगेज पाए जाने पर 325 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
रोडवेज के चीफ मैनेजर अनिल पारीक ने बताया कि हरिपुरा चौराहे पर चैकिंग के दौरान पाली-भीलवाड़ा मार्ग पर चलने वाली रोडवेज में एक सवारी व लगेज बिना टिकट मिलने पर 325 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।