boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा आमेट के चुनाव संपन्न

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा आमेट के चुनाव संपन्न

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा आमेट के वार्षिक चुनाव मित्र मंडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-आमेट परिसर में संपन्न हुए ! जहां राजसमंद जिले सभी लोग शाखाओं में सबसे अधिक 830 शिक्षक मतदाता संगठन के सदस्य हैं, ने संगठन की मतदान प्रणाली द्वारा, चुनाव पर्यवेक्षक नारायण सिंह चुंडावत, बख्तावर सिंह चुंडावत, राजेश सोनी के प्रभार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न करवाए ! उप शाखा के अध्यक्ष पद हेतु विनोद कुमार जाट तथा मंत्री पद हेतु मुकेश आमेटा चुने गए ! उपशाखा आमेट के  सदस्यों द्वारा 8 प्रदेश महासमिति सदस्य, 34 जिला महासमिति सदस्य, सभा अध्यक्ष उदय सिंह चारण, उप सभा अध्यक्ष गाइड सिंह चुंडावत, मोहनलाल जाट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार खटीक, महिला मंत्री मधुबाला शर्मा, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर पारीक, निजी शिक्षण संस्थान शिक्षक मुबारक हुसैन सहित नवीन कार्यकारिणी चयन किया गया ! उपशाखा पर मतदाताओं की संख्या जिले में सर्वाधिक होने के कारण एवं अचानक चुनाव प्रभारी बदले जाने के कारण, सुबह से ही मित्र मंडल स्कूल परीक्षेत्र के आसपास शिक्षकों के झुंड एवं लंबी कतार देखी गई तथा जिले की अन्य उपशाखाओं के भी पदाधिकारी चुनावी रणनीति बनाने में शामिल होते दिखे ! चुनावी प्रक्रिया एवं संगठन की रीतिनीति  से  अवगत कराने के लिए उपशाखा कुंभलगढ़, चारभुजा, देवगढ़ एवं भीम के संघनिस्ट पदाधिकारियों ने भी चुनाव प्रक्रिया को उर्जा देकर, स्वस्थ माहौल में शिक्षकों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया ! संगठन के विजय पदाधिकारियों द्वारा वंदे मातरम, भारत माता की जय तथा जय जय संगठन के जयघोष लगाकर  परीक्षेत्र को गुंजायमान किया !