उदयपुर। करणी सेना के राष्टीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकारणा अपने पदाधिकारियों के साथ शनिवार को उदयपुर आए। जहां राजपूत महासभा संस्थान से जुड़े महिला पुरुषो ने रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन के बाहर उनका स्वागत किया। आगामी 23 सितम्बर को शहर के गांधी ग्राउण्ड में न्यायाधिकार महासभा आयोजित होने जा रही है। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे है इस महासम्मेलन को सभी का सहयोग भी मिल रहा है। मकराणा ने अपने उद्देश्यों के बारे में बताते हुए राजपूतों की ताकत को संख्या बल के आधार पर दिखाने की अपील की। इसी कड़ी में महासभा के अध्यक्ष संत सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांधी ग्राउंड पंहुचने की अपील की। साथ ही सिंह को आश्वस्त भी किया की सभा ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. के. सिंह सहित पदाधिकारी और समाजजनों ने मकराणा का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने किया।