भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से प्रति सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी रविवार 19 नवम्बर को साप्ताहिक रामायण पाठ शास्त्री नगर मेन सेक्टर स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर में दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। ट्रस्ट के साप्ताहिक रामायण पाठ प्रभारी शिवप्रकाश लाठी एवं प्रहलाद भदादा ने बताया की रामायण पाठ के तहत रामायण पर चौपाईयों का सामूहिक गान, रामायण पर अन्तराक्षरी, भजन कीर्तन व सामूहिक हनूमान चालीसा का पाठ होगा। कार्यक्रम में सभी भक्त सादर आमंत्रित है। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि रामधाम में गो भक्तों की ओर से मांगलिक आयोजनों पर रामधाम गौशाला में गायों को लापसी खिलाई जा रही है। गौ भक्त गायों को हरा चारा, लापसी, गुड़ के लड्डू, सब्जियां आदि मांगलिक आयोजनों, जन्मदिन व पुण्यतिथि के अवसरों सहित समय-समय पर खिला रहे हैं।