भीलवाड़ा। अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान महिला प्रदेश महामंत्री निशा कंवर गौड़ ने बताया कि 23 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से समाज बंधु व मातृशक्ति एकत्रित होंगे।
महिला प्रदेश प्रवक्ता सुनीता कंवर राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी उदयपुर संभाग सुरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में महिला प्रदेश प्रवक्ता सुनीता कंवर राठौड़, महिला प्रदेश सचिव आरती शेखावत, राष्ट्रीय प्रचारक चंदा कंवर गहलोत ने शाहपुरा जिले के कोटड़ी व भीलवाड़ा की कॉलोनीयौ में बैठक आयोजित कर मातृशक्ति को जयपुर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया।