जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाने वाली महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने, प्रीमियम जमा करने तथा प्रिटिंग के लिए ई-मित्र को कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी। पंजीयन कराते समय लाभार्थी को प्रीमियम राशि के रूप में मात्र 850 रुपए ही देने होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इस योजना प्रभावी क्रियान्विति के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।