उदयपुर। झीलों की नगरी में 24 सितम्बर को गांधी दर्शन अद्र्ध कुम्भ की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस रखी है। इसी कड़ी में वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक पंकज शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभागों को आयोजन संबंधी जिम्मेदारियों सौंपी गई।
पाठक ने एक दिवसीय अद्र्ध कुम्भ को ऐतिहासिक व यादगार आयोजन बनाने का आह्वान करते हुए प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने, आयोजन स्थल नगर निगम में टेंट, भोजन, पानी, मंच सज्जा, एलईडी, मोमेंटो आदि की व्यवस्था को लेकर विभिन्न विभागों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, यूआईटी, लोक कला मंडल, स्काउट-गाइड, शिक्षा, जिला परिषद, परिवहन, खादी, लेखा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, देवस्थान आदि विभागीय प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आयोजन को सफल बनावें। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक पंकज शर्मा और सह संयोजक सुधीर जोशी ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी। बैठक में लोक कला मंडल निदेशक लईक हुसैन, यूआईटी से मनसुख डामोर, नगर निगम डीपीओ छैल सिंह, एक्स ईएन शशिबाला सिंह, डीटीओ अनिल कुमार, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल, सीओ स्काउट सुरेंद्र पांडे सहित अन्य विभागीय उपस्थित रहे।