उदयपुर । उदयपुर में जी-20 कार्य समूह की बैठक के अवसर पर आयोजित हो रही जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर द्वारा शुक्रवार को गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया।एलडीएम राजेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों को जी 20 थीम तथा भारत द्वारा अध्यक्षता के बारे में बताया। भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रमुख कार्यों तथा विभिन्न भर्तियों की परीक्षा शैली तथा आवेदन व चयन प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिला कार्मिकों के लिए रूपांकित नीतियों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर की मानव संसाधन प्रबंध विभाग की टीम ने किया। अंत में बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ।