boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जिले में 21000 औषधीय ,फलदार व छायादार पेड़ पौधे लगाने का लिया संकल्प

जिले में 21000 औषधीय ,फलदार व छायादार पेड़ पौधे लगाने का लिया संकल्प

भीलवाड़ा BHN.   

  भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी भीमाराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा में स्टॉफ साथियों एवं छात्र छात्रों के माध्यम से 251 पौधे लगाकर शुरुआत की। इसमें तुलसी, घृतकुमारी, गिलोय ,अश्वगंधा, बेलपत्र, नीम ,आंवला, आम , निर्गुंडी, जामुन, कनेर, केरला, गुलाब, चंपा, पपीता, इमली, पीपल इत्यादि पौधों का वितरण व रोपण किया गया। 

दुसरा क्रार्यक्रम भीलवाड़ा रामधाम विरक्ताश्रम पर पोधे वितरण करते हुए लवकुश काबरा ने बताया की हमारा रसोई  घर भी एक ओषधिय भण्डार ग्रह है जिसमें हम प्रतिदिन तुलसी, नीम, अश्वगंधा, पीपल, चिरायता, हलद आदि अनेक चीजों को अपनाकर देनिक युज में लेकर स्वस्थ्य व सुखी भारत का निर्माण कर सकते है। आज रामधाम में 301 तुलसी गमला वितरण व 701 गिलोय, अश्वगंधा, बिलपत्र, जामुन, नीम, पीपल, अमरुद, रूद्राक्ष पोधे वितरित किये गये। 

इस कार्य में पंतजलि परिवार, भारत स्वाभिमान, कुल्लड़ ग्रुप, जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति आदि संगठनों के माध्यम से भीलवाड़ा जिले में आयुर्वेद शिरोमणि परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण  के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में योग यज्ञ व औषधीय पौधों को रोपित करके जिले में 21000 औषधीय पौधे फूल फलदार व छायादार पेड़ लगाने का लिया संकल्प। वर्षा ऋतु में इस लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। 

इसमें भूपेंद्र मोगरा ,गोविंद  सोडाणी, सुरेश बम्ब, हरीशचन्द्र माहेश्वरी, कान्तीलाल जैन, अशोक कांठेड़, मोहन   गुरनानी,  भंवर लाल शर्मा लवकुश काबरा, धर्मेंद्र वर्मा घनश्याम गौड का विशेष सहयोग रहेगा।