सेवानिवृत्त हैडकांस्टेबल के बेटे की जहरीली वस्तु सेवन से मौत

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाड़ा हलचल। जिले के बनकाखेड़ा गांव के एक युवक की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत हो गई।
बड़लियास थाने के एएसआई रामसिंह ने हलचल को बताया कि बनकाखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त हैडकांस्टेबल देबीलाल धोबी के बेटे दिनेश धोबी (32) ने बुधवार सुबह घर पर ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इससे दिनेश की तबीयत बिगड़ गई।दिनेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story