मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आज कस्बे के उपजिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सेन्टर और ट्रोमा सेन्टर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अब सोनोग्राफी करवाने के लिए भीलवाड़ा और निजी क्लीनिकों तक नहीं जाना पड़ेगा। जाट न कहा यहां ट्रोमा सेंटर और सोनोग्राफी मशीन की सुविधा का आमजन को लाभ मिलेगा। उन्होंने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ उठाना चाहिए। राजस्व मंत्री ने चिकित्सालय के नये भवन का निर्माण अप्रैल माह में शुरू होनेके संकेत देते हुए कहा उक्त भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री गहलोत के हाथों करवाने की जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों पर मांडल विधानसभा क्षेत्र में एक सौ करोड़ रु स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार जताया वहीं मांडल में उपजिलख चिकित्सालय निर्माण के लिये तीस करोड़ रु स्वीकृत करने की जानकारी दी। प्रधान शंकरलाल कुमावत ने उनके गांव छाजवों का खेड़ा में संस्कृत महाविद्यालय खुलवाने के लिए मंत्री जाट का आभार जताया। उपजिला चिकित्सालय मैं आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि लादूलाल पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडोवरा, झजिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुश्ताक खान, मांडल के उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद, बीसीएमओ रामलाल चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, वं कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे रेडियोलाजिस्ट डा. चन्द्रशेखर पारीक ने बताया कि इस मशीन के लोकार्पण के पश्चात मांडल कस्बे सहित आस पास के ग्रामीणों को तथा गर्यभवती महिलाओं को विशेष फायदा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. पारीक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मांडल के चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे।