चित्तौड़गढ़ (हलचल)। एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार एवं एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा की उपस्थिति में सभी उपखंड अधिकारियों एवं ब्लोक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन वीसी के माध्यम से संपन्न हुआ। वीसी में एडीएम रतन कुमार एवं एडीएम अम्बालाल मीणा ने सभी उपखंड अधिकारियों को चिरंजीवी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन करवा कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। दोनों एडीएम ने सभी एसडीएम को कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाने हेतु कहा। कम प्रोग्रेस वाले ब्लोक्स के अधिकारीयों को ख़ास तौर पर टीकाकरण कार्य को प्राथमिकता देकर कार्य करने हेतु कहा। बैठक में एनजीटी के आदेशों की पालना हेतु सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर नगर निकायों से आए अधिकारियों से भी चर्चा कर एनजीटी के निर्देशों को गंभीरता से लेकर पेंडिंग कार्यों को पूर्ण करने हेतु कहा गया। एडीएम रतन कुमार ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को जैव विविधता रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों, विभिन्न आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन आदि को लेकर समीक्षा कर निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में एडीएम रतन कुमार ने सभी से कहा कि कोरोना टीकाकरण को प्राथमिकता से लेकर कार्य करें। जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, युआईटी सचिव सी डी चारण, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुण दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।